देवकरण माली
भीलवाड़ा । समाजसेवी धनराज सिंह पुरावत कावाखेड़ा के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भीलवाड़ा जीबीएच जनरल हॉस्पिटल उदयपुर के तत्वाधान में 15 जनवरी को एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में जनरल लेप्रोस्कोपिक, बेरियाट्रिक सर्जरी, नवजात बाल एवं शिशु रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, जनरल मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र रोग विभागों, मनोचिकित्सा विभाग, वक्ष एवं क्षय रोग विभाग की निःशुल्क जांच की गई। ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। समाजसेवी धनराज सिंह पुरावत ने बताया कि शिविर में टोटल 38 पेशेंट भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए भेजे गए। समस्त वार्ड वासियों का बहुत सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रभु धोबी, भोजराज बेरवा, पप्पू सेन, रामलाल सेन, पप्पू सिंह गहलोत, महेंद्र सिंह, महावीर माली, अमर सिंह, राम सिंह, देवी सिंह सोलंकी, बंसी शर्मा, दशरथ सिंह, राधेश्याम ओड, सोहनलाल ओड़, भगवती लाल ओड़, महावीर माली, कमलेश सेन, महावीर सिंह, अभय सिंह शक्तावत, बलवीर सिंह गुर्जरवाडा, मिंटू सिंह शक्तावत, लालाराम बागरिया, पप्पू जी शर्मा, तेजसिंह जी राठौड़, हेमेंद्र सिंह, हिम्मत आचार्य और भी वार्ड के गणमान्य बड़े बुजुर्ग लोग उपस्थित रहे।


