महेंद्र नागोरी
भीलवाडा, स्मार्ट हलचल । भीलवाड़ा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 5000 रुपये के ईनामी वांछित वारंटी मोहम्मद ईमरान उर्फ कानु को गिरफ्तार किया है। वह अजमेर शहर के दरगाह क्षेत्र में भीख मांगने और आने-जाने वाले जायरीनों को होटल में ठहराकर कमीशन वसूलने का काम करता था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृत्ताधिकारी मनीष बड़गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने अथक प्रयास कर वारंटी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद ईमरान पर दो मामलों में स्थायी वारंट जारी थे, जिनमें एक मामला एनआई कोर्ट और दूसरा सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम भीलवाड़ा में लंबित था ।
जाने गिरफ्तार आरोपी के बारे में:-
मोहम्मद ईमरान उर्फ कानु 40पिता रफीक उर्फ लाला शेख मुसलमान निवासी पथवारी के पास सांगानेरी गेट थाना सुभाषनगर भीलवाडा
का निवासी है।
इनाम राशि:
पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा उस पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी टीम: आरोपी को
गिरफ्तार करने वाली टीम में
गोविंद सिंह हेड कांस्टेबल और अशोक कुमार कांस्टेबल ने उसे गिरफ्तार किया।
वारंटी के खिलाफ मामले: एसीजेएम कोर्ट नंबर 01 भीलवाड़ा के प्रकरण संख्या 2189/17 और सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम भीलवाड़ा के प्रकरण संख्या 19746/15 में स्थायी वारंट जारी थे।
भीलवाड़ा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में भीलवाड़ा पुलिस ने ‘एरिया डोमिनेशन अभियान’ चलाकर 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन हार्डकोर अपराधी भी शामिल थे ।