Homeभीलवाड़ासाइबर अपराधों से बचाव के लिए नया ऐप:संचार साथी से करें फ्रॉड...

साइबर अपराधों से बचाव के लिए नया ऐप:संचार साथी से करें फ्रॉड कॉल और फर्जी सिम की शिकायत, जानें कैसे करें इस्तेमाल

भीलवाडा, स्मार्ट हलचल. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए
उन्होंने नागरिकों से संचार साथी ऐप का उपयोग करने की अपील की है।
यह ऐप मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी गई हैं। नागरिक फ्रॉड कॉल, एसएमएस और वॉट्सऐप से जुड़ी शिकायतें चक्षु पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐप में खोए या चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक कराने की सुविधा है। उपयोगकर्ता अपने नाम से जारी सभी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फर्जी सिम और अनधिकृत नंबरों की शिकायत भी इस ऐप के जरिए की जा सकती है।इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनसहयोग से ही साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। नागरिकों को इस ऐप का उपयोग कर खुद को साइबर ठगी से बचाना चाहिए।
आपको बतादे कि भीलवाड़ा पुलिस साइबर सेल भी संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल कर मोबाइल रिकवरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। इस ऐप का उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES