भीलवाड़ा: 3 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त
खबर एक नज़र में:
- बड़ी खबर: 3 साल से फरार कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ गिरफ्तार।
- बरामदगी: बिना नंबर की और काली फिल्म चढ़ी स्कॉर्पियो जब्त।
- रिकॉर्ड: आरोपी पर हत्या और जानलेवा हमले जैसे 11 संगीन मुकदमे दर्ज।
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा (ब्यूरो)
अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara Police) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले 3 साल से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटी हनुमान धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग आपराधिक घटनाओं में किए जाने की आशंका थी।
हलेड़ तिराहे पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश और एएसपी (मुख्यालय) पारस जैन के सुपरविजन में चलाए जा रहे ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
कोतवाली थानाधिकारी सुनील चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी शहर के आसपास घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हलेड़ तिराहे पर नाकाबंदी की। वहां से गुजर रही एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो को रुकवाया गया, जिसमें हिस्ट्रीशीटर हनुमान धाकड़ (27) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी हनुमान कॉलोनी बैठा था। पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया।
गाड़ी के शीशों पर चढ़ी थी काली फिल्म
पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो कार को जब्त किया है, वह बिना नंबर की थी। इतना ही नहीं, गाड़ी के शीशों पर जेड ब्लैक (काली) फिल्म चढ़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार, अपराधी अक्सर पहचान छुपाने और वारदात को अंजाम देकर भागने के लिए ऐसे वाहनों का उपयोग करते हैं।
हनुमान धाकड़ का आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record)
गिरफ्तार आरोपी हनुमान धाकड़ एक आदतन अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ भीलवाड़ा के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
- कुल मुकदमे: 11 प्रकरण
- आरोप: हत्या (Murder), हत्या का प्रयास, अवैध हथियार (Arms Act), धोखाधड़ी और मारपीट।
- स्टेटस: वह पिछले 3 साल से फरार चल रहा था और कोर्ट द्वारा स्थाई वारंटी घोषित था।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
इस गिरफ्तारी में कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल चन्द्रभान (1048) का विशेष योगदान रहा। टीम का विवरण इस प्रकार है:
| नाम | पद |
| श्री सुनील चौधरी | थानाधिकारी, कोतवाली |
| श्री मुकेश कुमार | हैड कानि. |
| श्री गोविन्द सिंह | हैड कानि. |
| श्री चन्द्रभान | कानि. (विशेष योगदान) |
| श्री संजय जीनगर | कानि. |
| श्री धर्मेन्द्र धायल | कानि. |
भीलवाड़ा और आसपास की ताजा खबरों के लिए स्मार्ट हलचल (Smart Halchal) के साथ बने रहें।


