Homeभीलवाड़ा​भीलवाड़ा: 6 किलो अफीम तस्करी मामले में 10 माह से फरार 5...

​भीलवाड़ा: 6 किलो अफीम तस्करी मामले में 10 माह से फरार 5 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार, काछोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

wp 17643360145852897895852031167356
महत्वपूर्ण अपडेट:

  • गिरफ्तारी: काछोला पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के बेंगू से दबोचा आरोपी।
  • मामला: फरवरी 2025 में हुई 6.300 किलो अफीम जब्ती में था वांटेड।
  • इनाम: एसपी ने घोषित कर रखा था 5000 रुपये का इनाम।

स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा (ब्यूरो)

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत भीलवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। काछोला थाना पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामले में पिछले 10 महीने से पुलिस को चकमा दे रहे 5 हजार रुपये के इनामी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

चित्तौड़गढ़ से पकड़ा गया आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश और एएसपी (शाहपुरा) राजेश आर्य व डीएसपी (कोटड़ी) सुरेश डाबरिया के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। काछोला थानाधिकारी बालकिशन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी जगदीश चंद्र धाकड़ (52 वर्ष) पुत्र नंदा लाल धाकड़ को गिरफ्तार किया।

क्या था पूरा मामला?

घटना इसी साल 5 फरवरी 2025 की है। तत्कालीन कोटड़ी थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने गश्त के दौरान गोगास स्कूल के पास तस्करों के कब्जे से एक कार और 6 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद की थी। मौके से प्रभु जाट और सुखनाथ को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ और अनुसंधान में जगदीश चंद्र धाकड़ का नाम सामने आया था, जो तब से फरार चल रहा था।


पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इनामी अपराधी को पकड़ने में काछोला थाने के कॉन्स्टेबल गोपेष कुमार (1507) का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने तकनीकी इनपुट जुटाने में अहम भूमिका निभाई।

क्र.स. नाम अधिकारी/कर्मचारी पद/भूमिका
1. श्री बालकिशन थानाधिकारी, काछोला (टीम लीडर)
2. श्री रामेश्वरलाल हैड कांस्टेबल (1348)
3. श्री गोपेष कुमार कांस्टेबल (1507) – विशेष योगदान
4. श्री नितेश कुमार कांस्टेबल (1091)
5. श्री जीतराम कांस्टेबल (2198)

भीलवाड़ा और अपराध जगत की अन्य खबरों के लिए स्मार्ट हलचल पढ़ते रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES