( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जहाजपुर पर 64 किलो 280 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी दीन दयाल को गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त कार स्वीफट डिजायर को भी जब्त किया गया है।
नाकाबंदी: पुलिस थाना जहाजपुर की टीम ने12 जुलाई को भुतेश्वर महादेव शक्करगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ।जब्त किए गए डोडा चूरा का वजन 64 किलो 280 ग्राम पाया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
दीन दयाल 39 पिता भेम्पाराम निवासी भोल जी की ढाणी पीथावास पुलिस थाना डागियावांस जिला जोधपुर को गिरफ्तार
कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू प्रारम्भ किया।
ये थे पुलिस टीम में:
थानाधिकारी राजकुमार नायक पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना जहाजपुर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
टीम के सदस्य: इस्लाम खां, काशीराम, रामचंद्र, मंगल सिंह, आरिफ खां, राधेश्याम, मनराज, रिकम, शशिशेखर, ममता, और नीतू कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।