Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 150 प्रतिबंधित मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर किए...

भीलवाड़ा में पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 150 प्रतिबंधित मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर किए चकनाचूर

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मॉडिफाइड बुलेट बाइक के साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। पटाखे जैसी आवाज कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने और स्टंटबाजी के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई, जिसके तहत तकरीबन 150 साइलेंसर जब्त कर बुलडोजर से कुचल दिए गए। इस दौरान कार्रवाई को देखने मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।

आईपीएस (प्रोबेशनर) माधव उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव व एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में यातायात शाखा, कोतवाली, भीमगंज, सुभाषनगर व प्रताप नगर पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखे जैसी आवाज से बच्चों-बुजुर्गों को डराने और स्टंटबाजी पर रोक लगाने के लिए विशेष कार्रवाई की। इस दौरान 150 करीब बुलेट व मॉडिफाई बाइक्स के हाई-नॉइज़ साइलेंसरों को खुलवाकर जब्त किया था। इन साइलेंसर को शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सडक़ पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा लगाए गए सामान्य साइलेंसर ही मान्य हैं। मॉडिफाइड साइलेंसर मिलने पर चालान और जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी।

*150 बुलेट बाइक के साइलेंसर इसलिये किये जब्त*

दरअसल, भीलवाड़ा पुलिस लगातार हड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी के तहत अभियान बुलेट के साइलेंसर की तेज आवाज से शहर में उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की और 150 बुलेट व मॉडिफाई बाइक के साइलेंसर खुलवाकर जब्त किये। आज कंट्रोलरूम के सामने इन साइलेंसरो पर बुलडोजर चलाया गया।

*साइलेंसर की तेज आवाज से होती है परेशानी*

उपाध्याय ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड बाइक साइलेंसरों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। अवैध और हाई-नॉइज़ साइलेंसरों से तेज़ धमाकेदार आवाज़ करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

*बाइक राइडर्स से पुलिस की अपील*

खासकर रात के समय और आवासीय इलाकों में शोर का स्तर बढ़ रहा था और इससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस ने बाइक राइडर्स से अपील की है कि नियमों का पालन करें और ऐसे मॉडिफिकेशन न करें जो सार्वजनिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हों।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES