Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50 लाख का चोरी हुआ डम्पर बरामद,...

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50 लाख का चोरी हुआ डम्पर बरामद, मेवात गैंग का 15 हजार का इनामी सरगना ‘नासिर लंगड़ा’ गिरफ्तार

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • बड़ी सफलता: मेवात गैंग के मुख्य सरगना सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।
  • बरामदगी: चोरी हुआ 50 लाख रुपये की कीमत का डम्पर बरामद।
  • तरीका: जीपीएस तोड़कर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे वारदात।

स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा

भीलवाड़ा पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में रायपुर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मेवात गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 15,000 रुपये के इनामी सरगना नासिर लंगड़ा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे चोरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बुद्धराज खटीक और वृताधिकारी श्री सुदर्शन पालीवाल के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि यह गैंग बेहद शातिर है। आरोपी डम्पर या ट्रेलर चोरी करने के बाद तुरंत उसका जीपीएस सिस्टम तोड़ देते थे और असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें।

क्या था पूरा मामला?

घटना 17-18 नवंबर 2025 की दरमियानी रात की है। परिवादी राजेन्द्र चौधरी (निवासी झाडोल, थाना अराई, अजमेर) ने रायपुर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनका डम्पर (आर.जे.14 जी.आर 7940) ग्राम थला में घर के बाहर से चोरी हो गया है। इस पर रायपुर थानाधिकारी श्री अर्जुनलाल गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में वारदात का राजफाश कर दिया।


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

क्र.स. नाम आरोपी निवासी
1. नासिर हुसैन उर्फ लंगड़ा (45 वर्ष)
(15,000 का इनामी)
निवासी हिर्वारी बमाठेरी, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह (मेवात), हरियाणा।
2. मोसिम (28 वर्ष) निवासी नाग्लिवल, पुलिस थाना नोगांवा, जिला अलवर।

इस पुलिस टीम ने किया कमाल

इस पूरी कार्रवाई में रायपुर थाना पुलिस और डी.एस.टी. (DST) का बेहतरीन समन्वय रहा। विशेष रूप से साइबर सेल के हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह (नंबर 278) का इस खुलासे में विशेष योगदान रहा।

टीम के सदस्य:

  • श्री अर्जुनलाल गुर्जर (उ.नि., थानाधिकारी रायपुर)
  • श्री आशीष मिश्रा (स.उ.नि., इन्चार्ज साइबर सेल)
  • श्री जगदीश लाल (हैड कानि., रायपुर)
  • श्री चन्द्रपाल सिंह (हैड कानि., साइबर सेल – विशेष योगदान)
  • श्री दिलीप सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री अनिल कुमार (डी.एस.टी भीलवाड़ा)
  • श्री रामनारायण (कानि., रायपुर)
  • श्री जितेन्द्र सिंह (कानि., साइबर सेल)
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES