• नाता-विवाह में ‘झगड़ा राशि’ वसूल कर घर बर्बाद करने वालों पर एक्शन
• बनेड़ा और शंभूगढ़ पुलिस ने 170 BNSS में किया पाबंद; समाज को शिक्षा की ओर मुड़ने की अपील
भीलवाड़ा (20 जनवरी, 2026/स्मार्ट हलचल)समाज में नाता-विवाह के नाम पर ‘झगड़ा राशि’ की अवैध वसूली करने वाले तत्वों के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, बनेड़ा और शंभूगढ़ पुलिस ने सामाजिक शांति भंग करने और लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
कुप्रथा के नाम पर आर्थिक शोषण
पुलिस के अनुसार, कुछ पंच-पटेलों द्वारा अपनी सहमति से विवाह करने वाले जोड़ों के परिवारों को निशाना बनाया जाता है। सामाजिक दबाव बनाकर लाखों रुपये की मांग की जाती है, जिससे कई परिवार कर्जदार हो जाते हैं और उनकी जमीनें बिक जाती हैं। इस अवैध वसूली में पंच-पटेलों का भी कमीशन होता है, जो समाज के पिछड़ेपन का बड़ा कारण बन रहा है।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित लोगों को पाबंद किया है:
- शांतिलाल व महावीर (खातनखेड़ी, बनेड़ा)
- धन्नालाल (बरण, बनेड़ा)
- रामस्वरूप (नारदो का खेडा, बनेड़ा)
- नारायण (सादास, बनेड़ा)
- धन्ना (बोरखेडा, शंभुगढ)
- नानुराम (पाटिया खेडा, शम्भुगढ)













