महेंद्र नागोरी
भीलवाडा, स्मार्ट हलचल।क्षेत्रीय दफ्तर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित “वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल” पर आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने की और अधीक्षक वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह ने लाइव डेमो प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में इन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई:-
ईटीपी एवं एमईई स्लज प्रबंधन: औद्योगिक इकाइयों को पोर्टल के माध्यम से अपने परिसर में उत्पन्न स्लज की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी।
ईटीपी स्लज ट्रैकिंग: स्लज के उत्पन्न होने से सीमेंट संयंत्र तक पहुँचने की डेटा प्रबंधन प्रणाली पर चर्चा।
एमईई सॉल्ट प्रबंधन: रामकी, उदयपुर द्वारा एमईई सॉल्ट के प्रबंधन में आ रही समस्याओं पर चर्चा।
विजिलेंस कार्रवाई: नियमों का उल्लंघन करने पर विजिलेंस टीम द्वारा ऑनलाइन साइट मेमो जारी किया जाएगा।
शिकायत निवारण प्रणाली: नागरिक पोर्टल (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसकी स्थिति देख सकते हैं।
इस कार्यशाला में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर और राजसमंद के सीमेंट संयंत्रों और रामकी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ये है पोर्टल का उद्देश्य:-
पोर्टल का उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों में पारदर्शी और डिजिटल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना है।