अवैध देसी कट्टा मय कारतूस के एक अभियुक्त गिरफ्तार
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। थाना प्रताप नगर पुलिस द्वारा एक अवैध देसी कट्टा मय चार कारतूस एक जिंदा व बाकी खाली बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सीए कॉलेज के आगे चंद्रशेखर आजाद नगर जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जाप्ता की मदद से रोक कर तलाशी ली गई। उसके पास से एक देसी कट्टा एवं तीन खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस मिला। अभियुक्त के पास इस संबंध में कोई लाइसेंस, परमिट नहीं पाया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त रतन सिंह पिता किशन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ओडो का खेड़ा, मंगरोप हाल पटेल नगर थाना प्रताप नगर, भीलवाड़ा का है।


