Homeभीलवाड़ामंजू मीना बनी क्राइम बेन इन इंडिया की भीलवाड़ा अध्यक्ष

मंजू मीना बनी क्राइम बेन इन इंडिया की भीलवाड़ा अध्यक्ष

हमारा साथ न आपके साथ गलत होने देगा न आपको गलत करने देगा

राकेश मीणा 

भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल/क्राइम बेन इन इंडिया संस्था की फाउंडर उर्मिला राय ने मंजू मीना को भीलवाड़ा जिले के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।क्राईम बैन इन इंडिया (ट्रस्ट) जिसका पंजीकरण दिनांक 06/12/2019 को जयपुर कार्यालय मे अखिल भारतीय स्तर के लिये भारतीय ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण संख्या. 201903019400477/06/12/2019 से कराया गया था! जिसे भारत सरकार के नीति आयोग, दिल्ली में भी पंजीकृत कराया गया है, महिला व बाल विकास मंत्रालय से भी यह संस्था पंजीकृत है

यह संस्था धर्म – जाति लिंग भेद से ऊपर उठ कर सबके लिये एक समान कार्य करती है

क्राईम बैन इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य अपराध व भ्रस्टाचार से लड़ने के साथ – साथ किसी भी प्रकार के अपराध या भ्रस्टाचार से पीड़ित व्यक्ति की सहायता करना व भारतीय सविंधान के अनुरूप पीड़ित को न्याय दिलाने का रहता है

क्राईम बैन इन इंडिया सामाजिक कार्य जैसे :-
महिलाओं/किशोरियों/बालिकाओं के प्रति बढ़ते शोषण को रोकने व पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करता है हमारी नारी शक्ति द्वारा संचालित महिला विंग लगातार करता रहता है

बाल मजदूरी/बाल विवहा को रोकने बच्चोँ को उत्तम शिक्षा मिले के लिये हमारा बाल विकास विंग कार्य करता है
मीडिया द्वारा निष्पक्ष, सच्ची खबरें जो देश के आम नागरिकों के हित मे हो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो के लिये क्राईम बैन इन इंडिया का मीडिया विंग प्रयासरत है
मेडिकल/स्वास्थ्य/चिकित्सा सेवा का लाभ हर वर्ग के लिये संभव हो उसके लिये संस्था का मेडिकल विंग दिन रात कार्य कर रहा है
युवाओं को देश व समाज के उथान के लिये जागरूक करना, नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना, स्व: रोजगार स्थापित कर अन्य युवाओं को रोजगार दिलाना आदि का कार्य हमारी युवा विंग लगातार करती रहती है
वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य व उनके जीवन शैली को सुलभ बनाने की दिशा मे भी संस्था का वरिष्ठ नागरिक विंग करता है
अपने देश की कला व संस्कृति भी देश की मुख्य धरोहरों मे से एक है, जिसे बनाये व बचाये रखने का कार्य संस्था की कला व संस्कृति विंग बखूबी निभा रही है
मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूरा हक़ मिले, उन पर किसी प्रकार का अत्याचार न हो के लिये हमारी लेबर विंग कार्य करती है
पुरुष डेस्क : आजकल महिलाओँ द्वारा उनके संरक्षण के लिये बनाये गये कानूनों का भी कई जगह गलत प्रयोग हो रहे हैं जिससे कई पुरुष भी पीड़ित हैं – ऐसे पीड़ित पुरषों को उचित न्यायिक सहायता मिले – के लिये क्राईम बैन इन इंडिया में महिला हेल्प डेस्क के साथ साथ पुरुष हेल्प डेस्क की सुविधा हमारे प्रत्येक कार्यालयों में उपलब्ध है!
क्राईम बैन इन इंडिया आज सम्पूर्ण भारत में अपने सदस्य/पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये एक जानी मानी समाज सेवी संस्था के रूप में जानी जाती है!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES