संघ के पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र जैन के नेतृत्व मे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमाली को सौपा ज्ञापन
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल /भीलवाडा प्रोसेसर्स श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र जैन के नेतृत्व मे श्रमिक साथीयो ने विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्रीमाली को ज्ञापन देकर न्यूनतम वेतन बढोतरी की मांग की गई। जैन ने सन् 2011 से भीलवाडा टेक्सटाईल व प्रोसेस हाउस के श्रमिको के न्यूनतम मजदूरी (वेतन) के बारे में जानकारी दी। जैन ने बताया की प्रतिवर्ष असंगठित क्षैत्र में बढ़ोतरी होती रही है जबकि टेक्सटाईल व प्रोसेस हाउस इन्टक के संगठनो में अभी तक कोई न्यूनतम वेतन की बढोतरी नहीं होने से मजदूरो के परिवार का पोषण नहीं हो पा रहा है, बच्चो की परवरिश, शिक्षा तथा बच्चो की शादियो में मजदूर कर्ज लेकर कार्य करने पडते है जिससे कर्जे के बोझ तले श्रमिक के परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर होकर संबंध भी टूट जाते है एवं कई तरह की परेशानियां हो रही है। ज्ञापन देने वालो में तेजसिंह बघेला, सत्यनारायण नागर, राजकुमार जोशी, हरिप्रकाश जोशी, नारायण सुवालका, रामेश्वर कुम्हार, तुलसीराम वैष्णव, मनोहर सालवी, दिनेश जोशी सहित कई श्रमिक साथी मौजूद थे।