सांगानेर में हुआ नए दृष्टिकोण वाले शिविर के अंतर्गत प्रवचन नहीं प्रयोग का परिचय सत्र
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। सांगानेर में सभी ग्रामवासियों ने जाना कैसे अपने जीवन को दवाइयों से मुक्त करें और परिवार में सुख शांति हो। स्थानीय
कोठारी फार्म हाउस में कैलाश जी कोठारी के सहयोग से यह सत्र संपन्न हुआ। संस्था के शून्य जी ने बताया कि कैसे हम अपने शरीर के नियमों को समझ कर अपने जीवन को शक्तिशाली और आनंदपूर्ण बना सकते हैं। उन्होंने सभी को मेवाड़ टेक्सटाइल मिल ग्राउंड में 15 से 20 मार्च होने वाले शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कहा। इस दौरान कार्यकर्ता अंकुश डांगी, गौतम पानगड़िया, शंकर सोनी, दीपम एवं विवेकानंद उपस्थित थे।