Homeभीलवाड़ाभीलवाडा सरस डेयरी बना रही बायो गैस से बिजली

भीलवाडा सरस डेयरी बना रही बायो गैस से बिजली

प्रबन्ध संचालक बिमल कुमार पाठक ने किया बायो गैस से बिजली बनाये जाने वाले संयत्र का उद्घाटन

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/भीलवाडा दुग्ध संघ के प्रबन्ध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा बायो गैस से बिजली बनाये जाने वाले संयत्र का उद्घाटन किया गया। भीलवाडा डेयरी के प्लान्ट से निकल रहे गन्दे पानी को संघ में स्थापित ईटीपी प्लान्ट में टीट्रमेंट के माध्यम से बायो गैस बनाई जा रही है। उसी बायो गैस को शुद्ध करने की तकनीक हाल में डेयरी में स्थापित की गई साथ ही साथ शुद्ध बायोगैस से चलने वाले विद्युत जनरेटर (क्षमता 50 केवीए) की स्थापना की गई। इस संयत्रं से प्रतिदिन 400-500 यूनिट का प्रोडक्शन होगा एंव उत्पादित बिजली को डेयरी प्लान्ट के संचालन हेतु काम में लिया जावेगा। यह संयत्र वातारण के अनुकुल होगा साथ ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी क्षैत्र में लगने वाला यह पहला प्लांट है जिसमे बायो गैस से बिजली का उत्पादन हो रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES