नर सेवा ही नारायण सेवा है – महंत लक्ष्मण दास जी त्यागी
भीलवाडा । महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रशासन तथा भीलवाडा साडी डीलर एसोसिएशन की पहल पर चिकित्सालय मे उपचाररत व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को पीने के पानी की उपलब्धता करवाने के लिए जल वितरण कैन्द्र का शुभारंभ किया गया ।
भीलवाडा साडी डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित काबरा ने बताया कि भीषण गर्मी मे आमजन के पीने के पानी की उपलब्धता करवाने के लिए भीलवाडा साडी डीलर एसोसिएशन तथा चिकित्सा विभाग की पहल पर जल वितरण कैन्द्र का शुभारंभ किया गया जिसकी शुरूआत एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सूरिया एवं सचिव अशोक काल्या द्वारा भीलवाडा उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ का तिलक लगाकर तथा श्री पंचमुखी दरबार के महंत श्री लक्ष्मण दास जी त्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लेकर की गई। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सूरिया ने परिचय देते हुए बताया कि सदस्य पंकज पिपाडा द्वारा अपने युवा पुत्र डाॅक्टर प्रतीक कुमार पिपाडा की पुण्य स्मृति मे आमजन की सेवार्थ जल वितरण कैन्द्र पर प्रतिदिन 50 से भी ज्यादा पीने के पानी की केन की उपलब्धता करवाई जा रही है
इस अवसर पर भीलवाडा उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ ने विषम परिस्थितियों में ऐसोसिएशन द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय पहल बताया वहीं श्री पंचमुखी दरबार के महंत श्री लक्ष्मण दास जी त्यागी जी महाराज ने जल सेवा को मानव सेवा के प्रति समर्पण बताते हुए ऐसोसिएशन तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयास को ईश्वर की सेवा के तुल्य मानकर अस्पताल मे उपचाररत रोगी तथा उनके परिजनों के साथ साथ आमजन को भी पीने के पानी की निशुल्क सेवा प्रदान किए जाने की सराहना की । इसके पश्चात महात्मा गांधी चिकित्सालय के PMO श्री अरूण जी गौड ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के साथ ही एमरजेंसी वार्ड के बाहर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है , जहाँ सुबह से शाम तक महिला कर्मियों द्वारा पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर एस डी एम तथा महंत त्यागी जी महाराज के द्वारा जल वितरण कैन्द्र मे सेवाएं देने वाली सभी 6 महिलाकर्मियो को साडी भेंटकर सम्मानित किया गया ।
जल वितरण कैन्द्र के शुभारंभ आयोजन मे चंचल पीपाड़ा, मनीष पिपाडा, आदित्य पीपाड़ा, मुकेश बडोला, राकेश लोढा ऐसोसिएशन के सदस्य रतन देसरडा, पिंटू शर्मा, निर्मल नागर , मुकेश सोमानी , शुभम छीपा , भीलवाडा गारमेंट डीलर एसोसिएशन के गोपाल विजयवर्गीय, हेमंत गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी गण, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा ,नंद गोपाल शर्मा, बलराज शर्मा , नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल लोकेश शर्मा, योगेश शर्मा अनिल छाजेड़ , राजेश कसारा, पंकज राठी, सुनील जी शर्मा लीला शर्मा, सहित अन्य कई चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे ।













