महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शहर के श्रम महकमा मे कार्यरत अधिकारी बापूनगर निवासी नरेन्द कुमार पुत्र नंदलाल लखारा, निजी व्यक्ति जवाहर नगर निवासी अशोक कुमार आचार्य को 33 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी को शिकायत मिली की सरदार नगर निवासी मोईनुदीन खान के साले की डेथ क्लेम की राशि की एफडी सास फरीदा बेगम के नाम पर थी। उक्त एफडीआर को समय से पूर्व तुड़वाने के लिए मोइनुदीन ने श्रम महकमा के अधिकारी से संपर्क किया तो उसने बतौर रिश्वत 40 हजार रूपये की डिमांड की। बाद मे सौदा तीस हजार रुपये मे तय हुआ। इस कार्य को करवाने वाले प्राइवेट व्यक्ति जवाहर नगर निवासी अशोक कुमार आचार्य ने बतौर 10 हजार रुपये और मांगे। एसीबी टीम ने सत्यापन करने के बाद मोइनुदीन को 33 हजार रुपये देकर श्रम विभाग भेजा। जहां यह राशि उसने आचार्य को दे दी, आचार्य ने बाद मे यह राशि अधिकारी लखारा की अलमारी मे रख दी। परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम ने अलमारी से रिश्वत की राशि जब्त कर लखारा व आचार्य को डिटेन कर लिया।
यह थे टीम में:-
इस कार्यवाही को अंजाम देने मे डीएसपी पंवार के साथ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार आचार्य, एएसआई रामपाल तेली, दिवान खालिद मोहम्मद, कांस्टेबल राजवीर व गजेन्द्र सिंह शामिल थे ।