नेटबॉल और हैंडबॉल में 19 खिलाड़ियों का चयन, कई वर्गों में शानदार सफलता
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल. 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में इस वर्ष JSR अकादमी, भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। अकादमी के कुल 19 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिनमें 17 नेटबॉल और 2 हैंडबॉल खिलाड़ी शामिल हैं।
अकादमी के संचालक और अंतरराष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न आयु वर्गों में भीलवाड़ा जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
17 वर्ष छात्रा वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी राधिका सोलंकी की कप्तानी में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
14 वर्ष छात्रा वर्ग में कप्तान नंदनी सुवालका की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
19 वर्ष छात्रा वर्ग में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग में कप्तान देवेंद्र सिंह सोलंकी की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।
17 वर्ष छात्र वर्ग में कप्तान प्रिंस सुवालका की टीम ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की वापसी पर अकादमी परिसर में उनका गर्मजोशी से माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोच अर्जुन सिंह, दीपक सेन, निर्मल सिंह, नवीन सिंह, अभिषेक खेंगर, अभिषेक उपाध्याय, अजय, अदिति सुखवाल, नंदनी साहू तथा अकादमी के अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।


