भीलवाडा न्यास तहसीलदार को सरकारी वाहन पर बहुरंगी बत्ती लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने हटाई
महेन्द्र नगौरी
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। नगर विकास न्यास (यूआईटी) के तहसीलदार द्वारा शासकीय वाहन पर बहुरंगी बत्ती का उपयोग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। परिवादी नवीन जोशी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसीलदार द्वारा अपने वाहन पर बहुरंगी बत्ती का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि इसके लिए शासन से स्पष्ट स्वीकृति प्राप्त नहीं है।
जांच और कार्रवाई:-
पुलिस अधीक्षक की जांच: पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच की और पाया कि तहसीलदार को जिला कलेक्टर की अनुशंसा और शासन के आदेश के अनुसार कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान की गई हैं, लेकिन वाहन पर बहुरंगी बत्ती लगाने का कोई आदेश उपलब्ध नहीं है।
बत्ती हटवाना: पुलिस ने मौके पर वाहन से बत्ती हटवा दी और फोटो पोर्टल पर अपलोड कर दी।
परिवादी की प्रतिक्रिया: परिवादी ने कार्रवाई से संतोष प्रकट किया।
अन्य अधिकारियों के लिए संदेश;-
कार्यपालक मजिस्ट्रेट और बहुरंगी बत्ती: यह कार्रवाई यह स्पष्ट करती है कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त होना बहुरंगी बत्ती उपयोग की स्वीकृति नहीं है।
नियमानुसार कार्रवाई: अन्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट जो वाहनों पर बत्ती का उपयोग कर रहे हैं, वे भी नियमानुसार दोषी माने जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट की भूमिका: यदि जिले के प्रथम अधिकारी स्वयं अपने वाहन से बहुरंगी बत्ती हटाकर उदाहरण प्रस्तुत करें तो यह संदेश पूरे जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचेगा कि बिना शासन की स्पष्ट स्वीकृति कोई भी अधिकारी शासकीय वाहन पर बहुरंगी बत्ती का उपयोग नहीं कर सकता।
उधर आमजन में चर्चा है कि पीएम मोदी द्वारा वीआईपी कल्चर समाप्त किये जाने के बावजूद भी नेताओ ओर
नोकरशाही में बहु रंगी बत्ती का मोह भंग नही हो रहा है।


