भीलवाड़ा 20 सितंबर /स्मार्ट हलचल| राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव बैंकिंग सम्मिट एवं फ्रंटियर कोऑपरेटिव बैंकिंग अवार्ड समारोह में भीलवाड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को एनपीए रिकवरी में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके कारण बैंक को बेस्ट एनपीए मैनेजमेंट अवार्ड प्रदान कर समारोह में बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए बैंक के अध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने बताया कि लघु अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों की श्रेणी में भीलवाड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के अंतर्गत कोई भी नया ऋण खाता एनपीए श्रेणी में वर्गीकृत नहीं किया गया एवं साथ ही बैंक का नेट एनपीए शुन्य रहा जिसके कारण अर्बन बैंक को बेस्ट एनपीए मैनेजमेंट का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, पांडे ने इस सम्मान का श्रेय बैंक संचालक मंडल एवं प्रबंध संचालक सहित बैंक कर्मचारियों को दिया जिन्होंने अपनी कार्य कुशलता से बैंक की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलवाया ।


