• ₹20,000 का इनामी मोहित सिंह चढ़ा हत्थे, दोस्तों को बड़ी रकम का लालच देकर बनाया था गिरोह
• कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की कराई ‘पैदल परेड’, डकैती का बदला लेने के लिए 1 साल से कर रहा था प्लानिंग
भीलवाड़ा (20 जनवरी, 2026/स्मार्ट हलचल)भीलवाड़ा पुलिस ने शास्त्रीनगर में गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी के साथ हुई स्कूटी और 4 लाख रुपये की डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मोहित सिंह (21 वर्ष) व्यापारी का पूर्व कर्मचारी है, जिसे चोरी के आरोप में नौकरी से निकाला गया था।
पुरानी रंजिश और डकैती का सूत्रधार
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वारदात के बाद अज्ञात आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड मोहित सिंह को व्यापारी के घर लौटने के समय और स्कूटी में रखे कैश की पूरी जानकारी थी।
लूट की नाकाम कोशिश से डकैती तक:
पूछताछ में मोहित ने कबूला कि फरवरी 2025 में भी उसने अकेले लूट का प्रयास किया था, लेकिन विफल रहा। इस बार उसने काना उर्फ कन्हैया लाल, विक्रम, राजू और किशन रेगर को साथ मिलाया और हथियारों के बल पर व्यापारी को घर के सामने ही लूट लिया।
खेतों में काट रहा था फरारी
वारदात के बाद आरोपी मोहित सिंह ईंरास क्षेत्र के खेतों में छिपकर फरारी काट रहा था। कोतवाली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर और एएसआई अशोक सोनी की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसे दबोच लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की पैदल परेड कराकर घटनास्थल की तस्दीक की।













