Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ के नितेश भीलवाड़ा की स्वीटी ने इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप में भारत...

हमीरगढ़ के नितेश भीलवाड़ा की स्वीटी ने इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल,Bhilwara Yogasana Championship

Bhilwara Yogasana Championship

हमीरगढ़( अल्लाउद्दीन मंसुरी)

स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे के नितेश मेघवाल पुत्र किशन गोपाल मेघवाल एवं स्वीटी मीणा पुत्री रंगलाल मीणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाया है! नितेश और स्वीटी ने नेपाल मे अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया!इससे पहले नेशनल यूथ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फाऊंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित 13वीं नेशनल यूथ गेम्स चैंपियनशिप 2023 गोवा के मंङगांव में टीम राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था! जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप में चयन हुआ! 26 सितंबर से 28 सितंबर तक 3 दिवसीय नेपाल में इंटरनेशनल गेम चैंपियनशिप मे भाग लेकर भारत को गोल्ड मेडल जीता कर भीलवाड़ा सहित हमीरगढ़ का नाम रोशन किया! दोनों खिलाड़ी भीलवाड़ा के आस्था कॉलेज के छात्र है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -