कोटा शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में जवाहर नगर स्थित मैसर्स आकृति लैंडलॉन कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी और एक साल से फरार था. उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कोटा के खेड़ली फाटक स्थित मल्टी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ भीमगंजमंडी थाने में धोखाधड़ी के 5 मामले दर्ज हैं.
पुलिस शिकायत के अनुसार ललित किशोर चतुर्वेदी और इसके साथियों ने मिलकर लोगों से धोखाधड़ी करते हुए एक ही फ्लैट की रजिस्ट्री एक से अधिक लोगों को करवा दी. इससे कई लोग बुरी तरह से फंस गए. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी.