Homeराजस्थानजयपुरभीमनगर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान...

भीमनगर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

Bhimnagar Annual Festival

भीमनगर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

अजीम खान चिनायटा

स्मार्ट हलचल/हिंडौन सिटी (ग्रामीण) ग्राम पंचायत फुलवाड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमनगर में शनिवार को प्रधानाचार्य मदनमोहन गुप्ता अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें भामाशाहों ने बालिकाओं के काम आने वाली वस्तुओं के साथ आर्थिक सहयोग का दान किया। प्रधानाचार्य मदन मोहन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष भामाशाहों का विद्यालय के लिए पूरा सहयोग दिया जाता है,
भीमनगर विद्यालय क्रमोन्नत हुआ तो उस समय भूमि कम थी विद्यालय में पूरे गांव के लोगों ने विद्यालय को भूमि दिलवाई,
गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का स्टाफ भी पूरे तन मन धन से विद्यालय के लिए तत्पर व पूरी महनत करता है,
भामाशाहों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा 31000 रू व एच पी का लैपटॉप दिया गया।
ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा विद्यालय की चारदीवारी व शौचालय निर्माण की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ट अध्यापक पंकज शर्मा ने किया व संस्कृतिक की तैयारी अच्छे स्तर पर संगीता व अर्चना गर्ग ने कराई।
इस दौरान मुख्य अतिथि फुलावडा सरपंच प्रतिनिधि चतरसिंह, विशिष्ट अतिथि शुभम तिवाड़ी तहसील अध्यक्ष युवा ब्राह्मण समाज हिंडौन,
धर्मपाल चौधरी व गोपाल जाटव,कुंदन जाटव,विष्णु,मानसिंह भरोसी,विक्रम, हरस्वरूप,peo तिमनसिंह,
विद्यालय स्टाफ में शामिल गुमानसिंह,उमेश छुट्टन सिंह,नवीन शर्मा,राजेश,ज्योति गुर्जर,संगीता चौधरी,कुसुम शर्मा,प्रियंका शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES