Homeभीलवाड़ाभीमनगर विद्यालय के बाल समारोह में दो तैराक भाइयों का सम्मान।

भीमनगर विद्यालय के बाल समारोह में दो तैराक भाइयों का सम्मान।

किशन वैष्णव

स्मार्ट हलचल,शाहपुरा|क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमनगर ढीकोला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बाल में दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में श्रेष्ठता साबित करने पर दो भाइयों वीर सिंह मीणा एवं रणवीर सिंह मीणा का पैतृक गांव भीमनगर विद्यालय में प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आरपी सीबीईओ प्रतिनिधि चांद खां कायमखानी संदीप पटवारी महावीर मीणा मदन लाल तगाया मनोज सोनी अलोल देवी मीणा अतिथि रहे।

संस्था प्रधान अरुणा हाडा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय के नामांकन भौतिक विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया समारोह में एसटीसी छात्र विनोद मीणा अनिल मीणा कन्हैया लाल मीणा जसवंत मीणा एवं विद्यालय के भामाशाह का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम का संचालन इस्माइल खां कायमखानी ने किया। इस दौरान नमो नारायण मीणा, बुद्धि प्रकाश लखारा, मोशमी मीणा मोनू मीणा अर्चना ओझा गोपाल सिंह नारायण सिंह धन्ना राम मीणा शंकर मीणा,कालू मीणा,मुकेश मीणा, बबलू वैष्णव सूर्य प्रकाश कुम्हार,नंदा मीणा देवी कुम्हार रामकरण मीणा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -