स्मार्ट हलचल दूनी|रविवार को तहसील मुख्यालय स्थित महावीर निकेतन धर्मशाला में डॉ भीमराव अम्बेडकर विकास समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसमें डॉ बीआर अंबेडकर विकास समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें संयोजक हरिप्रसाद भाटी,बद्री लाल तंवर और अध्यक्ष राजू लाल मीणा ने कार्यकारिणी का गठन किया गया।प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी चेतन वर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष अशोक बैरवा,एडवोकेट अमित थलेटिया,उपाध्यक्ष गोपाल खींची,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बडग़ुर्जर,सचिव बुद्धिप्रकाश वर्मा, संयुक्त सचिव सीताराम मीणा(व्याख्याता),विधि सलाहकार एडवोकेट जगदीश मीणा,संगठन मंत्री प्रधान बैरवा,प्रचार प्रसार मंत्री राकेश तेजस्वी,वित्त प्रबंधन श्रीराम मीणा(गिरदावर),मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता चेतन वर्मा को मनोनीत किया गया है।इस दौरान बैठक में भवानी शंकर बैरवा,सोहन लाल मीणा, शिक्षाविद् रोडू लाल वर्मा,सुनिल वर्मा, अनिल तंवर,हेमराज दायमा,सुरेश तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।