रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल|सोमवार को जुरहरा क़स्बे में जाटव समाज की बगीची पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती नारायणदत्त शर्मा की अध्यक्षता व जगतसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर उपस्थित अतिथियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं देश व समाज के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगतसिंह गुर्जर व गजराज आर्य ने बाबा साहब की जीवनी व उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फंटूलाल जुरहरा, प्रेमचंद बामनी, राजू जांगिड़, अजय शर्मा, रामपाल पाई, लेखराज फागना, धर्म गुर्जर, धर्मेंद्र जाट, टेकचंद शर्मा, सुन्नी सैनी जुरहरा, कंचन जायसवाल पाई, राकेश बघेल नौगावां, शिवदत्त शर्मा, ललित शर्मा, सुंदर सिंह भास्कर, लोकेश कुमार, नुन्नाराम व बदनसिंह बाबूजी सहित काफी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश बघेल नौगावां के द्वारा किया गया।