Bhimsena Chief’s open support
राजस्थान व मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में बदलेगा समीकरण
गुरुग्राम/सुरेश कोहली :स्मार्ट हलचल/राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे समीकरण लगातार बदल रहे हैं। वोटरों को लुभाने के लिए नेताओं की जुगलबंदियां चल रही हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश में दलित वोटरों की अच्छी खासी संख्या है ये वोट अधिकार कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को जाते हैं। लेकिन कुछ छोटी-छोटी पार्टियों के आने से काफी वोट कटने का अनुमान है। इससे भारतीय जनता पार्टी को सीधा फायदा पहुंचेगा। कांग्रेस या बसपा का पूर्ण बहुमत आना बेहद मुश्किल है। बताया जा रहा है की दोनों ही पार्टियां अपने दम पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में बीजेपी की राह आसान और कांग्रेस, बसपा की राह मुश्किल होने वाली
है।जानकारी के अनुसार भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने बहुजन समाज पार्टी को बिना शर्त खुला समर्थन देने का पत्र जारी करके सबको चौंका दिया है। दोनों ही राज्यों में भीम सेना के कार्यकर्ताओं की संख्या लाखों में है। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर का अच्छा-खासा दबदबा भी है। सतपाल तंवर की पीआरओ सोनिका सिंह चौहान ने पत्र जारी करके दोनों प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। भीम सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी और कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया और बसपा के समर्थन का ऐलान कर दिया गया। इसका असर अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। सूत्र बताते हैं कि भीम सेना के संस्थापक नवाब सतपाल तंवर आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और अलग मौर्चा तैयार करके बसपा से समर्थन मांग सकते हैं।