चंद्र प्रकाश टेलर
भिनाय, 18 दिसंबर 2025: स्मार्ट हलचल न्यूज़,ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ बगड़ावत स्टेडियम में धूमधाम से हुआ। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस आयोजन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करना और युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को निखारना है।
प्रमुख अतिथि और मंच का स्वागत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिनाय प्रधान सम्पतराज लोढ़ा थे, जबकि जिला महामंत्री सुभाष वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हारी ने की। मंच पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रशासक शोभा माली, पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची और सीबीईओ अशोक राव मौजूद रहे।
मंच से दिए प्रेरक संदेश
उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल भी खेलना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। जिला महामंत्री सुभाष वर्मा ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जीतने की भावना और अनुशासन जगाती हैं। प्रधान सम्पतराज लोढ़ा ने जोर दिया कि स्वस्थ शरीर ही सफलता की कुंजी है। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ‘फिट इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के मूल मंत्र को साकार करता है, जो युवाओं को सशक्त बनाता है।
उपस्थित जनों का उत्साह
कार्यक्रम में भाजपा नेता सूरजकरण गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंगल गुर्जर, मंडल संयोजक देवेंद्र सिंह खींची, रघुवीर सिंह गोहिल, एसीबीईओ अरविंद सुवासिया, भंवरलाल जाट, प्रधानाचार्य अजय धाबाई, रामरतन गुर्जर, सरपंच राधेश्याम प्रजापति, शारीरिक शिक्षक प्रकाश वैष्णव सहित अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्टेडियम में उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जहां खेल भावना ने सभी को प्रेरित किया।


