300 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बड़ी संख्या में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के लोग रहे मौजूद
युनुस खान.
भीनमाल /स्मार्ट हलचल/श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज छात्रावास संस्थान भीनमाल द्वारा दर्जी समाज का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को स्थानीय छात्रावास परिसर में संत तृप्त आत्मानंद गिरि, दुर्गानंद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि जोधपुर विकास प्राधिकरण के वित्त निदेशक दशरथ कुमार सोलंकी, साइबर क्राइम गुजरात के इंस्पेक्टर हितेश कुमार परमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखाराम दहिया ने की।
दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि आज आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जो कि समाज के लिए गौरव का विषय है। एक समय था जब दर्जी समाज का भीनमाल में छात्रावास नहीं था। लेकिन अब छात्रावास खुलने के बाद समाज की प्रतिभाओं को अध्ययन हासिल करने में सुविधा मिल रही है। प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने से समाज की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान होता है। व्याख्याता हरीश परमार ने कहा कि सफलता एक बार में नहीं मिलती है इसके लिए बार-बार प्रयास करने पड़ते हैं। विद्यार्थियों को भी अपने अध्ययन में लगाव रखना चाहिए और बार-बार प्रयास करके उच्च स्थान हासिल किया जा सकता है। समाज की सभी प्रतिभाओं को उन्होंने उच्च शिक्षण हासिल करने की अपील की। कार्यक्रम में पांचवी से आठवीं तक ए ग्रेड, नवमी से 12वीं में 65% अंक हासिल करने वाली छात्रा एवं 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों, एम ए, बी ए में 60% से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान चार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुल 300 प्रतिभाओं, भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुंधा पर्वत धर्मशाला के अध्यक्ष बगदाराम सोलंकी, नव पट्टी रानीवाड़ा अध्यक्ष भीखाराम, दुर्गाराम डाबी, उत्तमचंद सोलकी, विकास अधिकारी हीरालाल दर्जी, भैराराम मकवाना, दीपाराम पडियार, बाबूलाल परिहार, नरेश सोलंकी नरसाना, सावलाराम, चूनाराम पडियार, प्रवीण मकवाना, कपूराराम दर्जी, विकास सोलंकी, सुरेश दर्जी, जबराराम, जयंतीलाल, कृष्ण कुमार, रेवाराम सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।