हमारी बेटिया ही सुरक्षित नहीं है अब शासन और प्रशाशन से विश्वास उठता जा रहा –अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) भिवानी हरियाणा में शिक्षिका व नर्सिंग छात्रा मनीषा वैष्णव की बेरहमी से गला रेत कर निर्मम हत्या करने के मामले ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के समस्त वैष्णव बैरागी समाज ने युवा सेवा समिति के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि 11 अगस्त को मनीषा नर्सिंग कॉलेज एडमिशन हेतु घर से निकली,लेकिन 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला।गले पर गहरे घाव और संदिग्ध परिस्थितियों ने हत्या की आशंका को बल दिया। बावजूद इसकें हरियाणा पुलिस ने मामले को आत्महत्या बतानें का प्रयास किया।परिवार ने कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई।भारी विरोध और आंदोलन के बाद सरकार ने मामलें की जांच की घोषणा की किंतु अब तक दोषियों पर ठोस कार्यवाई नहीं हो सकी है।मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा है।अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव ने बताया कि यह घटना केंवल एक परिवार की पीडा नहीं अपितु पूरें वैष्णव समाज की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल है।
यदि हमारी बेटिया ही सुरक्षित नहीं है।तो समाज का विश्वास प्रशासन और शासन से उठ जाएगा।ज्ञापन के माध्यम से वैष्णव समाज ने मांग की है कि मनीषा वैष्णव हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच शीघ्र शुरू कर दोषियों को कडी से कडी सजा दी जाए।हरियाणा प्रशासन की लापरवाही कि जांच कर जिम्मदार अधिकारियों पर कार्यवाई की जाए।पीडित परिवार को 2 करोड का मुआवजा राजकीय सेवा में नियुक्ति एवं सुरक्षा प्रदान की जाएदेशभर ।में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाए।जल्द मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो आगे आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जाएगी।ज्ञापन में सत्यनारायण वैष्णव प्रतापपुरा,अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव,बसंत कुमार वैष्णव देवखेड़ा,महावीर वैष्णव,अनिल वैष्णव डाबला चांदा, सीताराम वैष्णव मिश्री दास वैष्णव दौलतपुरा दिलखुश वैष्णव रायपुर घीसुदास वैष्णव श्यामपुरा लक्ष्मण वैष्णव सारांश लक्ष्मण वैष्णव कपिल निंबार्क सुरेश वैष्णव शाहपुरा भेरूलाल वैष्णव डाबला चांदा कैलाश वैष्णव दौलतपुरा शैतान वैष्णव देवखेड़ा राहुल वैष्णव शाहपुरा दिलीप वैष्णव देव खेड़ा उदय लाल मुन्नालाल शंकर लाल मुकेश एवं समस्त वैष्णव बैरागी समाज उपस्थित रहे।