Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा बनेगा नगर निगम, टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा हजारों लोगो को रोजगार,...

भीलवाड़ा बनेगा नगर निगम, टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा हजारों लोगो को रोजगार, जिले को मिली कई सौगात

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । बुधवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूर्ण बजट पेश किया इस दौरान भीलवाड़ा जिले को भी कई सौगाते मिली । भीलवाड़ा शहर वासी जिस मांग को पूरी होने की आस लगाए बैठे थे वह भी पूरी हुई । भीलवाड़ा अब नगर परिषद से नगर निगम बनेगा जिसके लिए वह मापदंड में हर तरह से फिट बैठ रहा है भीलवाड़ा में कुल 70 वार्ड है और जनसंख्या पांच लाख से ज्यादा है  निगम बनने से यहां अब सभापति के स्थान पर मेयर बैठेगा नगर निगम बनने से ज्यादा बजट मिलेगा तो विकास को भी पंख लगेंगे । इसके अलावा भीलवाड़ा से जयपुर तक ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा । बजट में भीलवाड़ा को टेक्सटाइल पार्क मिला है जिससे 25 से 50 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा । मानसरोवर जिले का भी लाखो रु खर्च कर विकास किया जाएगा । जिले के हमीरगढ़ में फ्लाइंग स्कूल खोली जाएगी जिससे एवियेशन का स्कोप बढ़ेगा ।

इसके अलावा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निम्नांकित घोषणा को स्वीकृति मिली है  जिसमे माण्डलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है । बिजौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया है जबकी बिजौलिया ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत की घोषणा हुई है । मांडलगढ़ में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का सहायक अभियंता ( विद्युत ) कार्यालय को अधिशाषी अभियंता कार्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा ।

इसी प्रकार आसींद विधानासभा की बात करे तो यहां भी सोगातो का पिटारा खुला है । यहां नगर पालिका गुलाबपुरा में नवीन राजकीय महाविद्यालय, अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर के प्रेम सागर तालाब का सौंदर्य करण, जाली चौराहे पर नवीन पुलिस चौकी स्वीकृत, मालासेरी भगवान श्री देवनारायण जन्म स्थल पर नवीन विकास कार्य एवं सौंदर्य करण का काम, वही काफी समय से लंबित चल रही जाली चौराहे पर नवीन पुलिस चौकी की मांग को भी इस बजट में पूरा किया तथा मंदिरों के सर्वांगीण विकास हेतु मालासेरी डूंगरी आसीन्द पर भी सौंदर्य करण के साथ साथ अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। इसके साथ ही आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी केंद्र की स्वीकृति भी की जायेगी तथा पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे। क्षेत्र में नवीन घोषणाएं होने पर क्षेत्र वासियों ने विधायक जबर सिंह सांखला का आभार स्थापित किया।

वही मांडल क्षेत्र की बात करे तो यहां मांडल भीलवाड़ा हरिपुरा चौराहे से देवगढ़ राजसमंद जिले तक 62 किलोमीटर फोरलेन मार्ग की घोषणा हुई है । धुवाला से गंभीरपुर के लिए लिरडिया से भादू तक 20 किलोमीटर की सड़क बनेगी जिसके लिए 20 करोड़ रु बजट पारित हुआ । वही मांडल में मेवासा से रघुनाथपुर वाया भोजा पायरा सड़क को 10 किलोमीटर तक 7 मीटर चौड़ी करने का प्रावधान है । सहाड़ा में देवगढ़ वाया पांसल, पिथास, बागोर, बोराणा जगदीश की 8 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे ।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES