भीलवाड़ा । केंद्रिय जिला कारागृह भीलवाड़ा में अमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हमीद रंगरेज के नेतृत्व में भीलवाड़ा जेल में बंद कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया। सोसाइटी के सचिव निसार सिलावट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रमजान माह के मुबारक मौके पर सेंट्रल जेल में बंद रोजेदार कैदियों को जेल परिसर में सोसाइटी की तरफ से सभी रोजदारों को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। अमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 1 रोजे से लेकर पूरे रमजान महीने तक जेल में बंद रोजेदार कैदियों को रोज़ा इफ्तार करवाया जा रहा है।इफ्तार से पहले सभी रोजेदारों को सोसायटी की ओर उद्बोधन देते कैदियों को रोज़े की के अहमियत बारे जानकारी में दी बताया गया कि रोजों से सीख लेकर हमें भूखे प्यासे के मदद, इंसान के प्रति हमदर्दी, वंचित व पिछड़ों के लिए काम करने, समाज मे समानता सद्भाव और दान पुण्य करने की प्रेरणा मिलती है। इफ्तार के बाद जेल में में गरीब की नमाज़ अदा की गई। और सभी ने मिल कर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठा कर पुरे मुल्क व शहर भीलवाड़ा में अमन चैन कायम करने व बेगुनाह कैदियों को जेल से रिहा की दुआ की गई। इस मौके पर डिप्टी जेलर, हमीद रंगरेज, शाहिद देशवाली, निसार सिलावट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशफाक कुरैशी, आमीन पठान, बंटु पठान, समीर पठान, बबलु शाह, सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा।