पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र-छात्राएं शुक्रवार सुबह अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU) की ओर कूच कर गए। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह “बैक” के नाम पर घोटाला कर रही है और पैसों के लालच में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्रों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वे न केवल पढ़ाई से वंचित हैं, बल्कि परीक्षाओं में भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा जानबूझकर विद्यार्थियों को एक-एक विषय में फेल किया जा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।
छात्रा प्रतिनिधि दीपा जाट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह स्थिति विद्यार्थियों के मानसिक और शैक्षणिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप भी दिया जाएगा, भूख हड़ताल भी करेंगे ।