मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी ने कहा – सफल महिलाएं दूसरों के लिए बने मोटिवेशन
भीलवाड़ा 14 नवंबर। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गठित कल्याणी फाउंडेशन द्वारा निजी रिसॉर्ट में आयोजित कल्याणी अवार्ड्स 2025 के तहत अपने क्षेत्र में सफल 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती सिद्धी जौहरी को भी मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि एकता ओस्तवाल, टीना सोनी, फाउंडेशन अध्यक्ष दिव्या बोरदिया ने प्राउड वुमन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा।
अवॉर्ड समारोह में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती सिद्धी जौहरी ने कहा कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाओं का चयन कर एक माला में पिरोकर कल्याणी फाउंडेशन ने मिसाल कायम की है। उन्होंने महिलाओं को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि वे अपने काम के साथ परिवार, मेडिटेशन और स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक रहें। इन सभी का सामंजस्य ही सफलता की सीढ़ी बनेगी। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि महिलाएं अलग अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। उनको एक प्लेटफार्म पर लाकर सम्मानित करना सभी के लिए प्रेरणा बनेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
इससे पूर्व कल्याणी फाउंडेशन की अध्यक्ष दिव्या बोरदिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अपने नाम के अनुरूप फाउंडेशन महिलाओं को पहचान दिलाने से लेकर सम्मान दिलाने तक की मुहिम के साथ काम कर रहा है। रेणु जैन द्वारा गणेश वंदना के साथ प्रारंभ समारोह में सुविख्यात गायिका चुनौती नाहर ने महिला शक्ति को समर्पित गीत का संगान किया। समारोह का संचालन हंसा व्यास ने किया। अंत में आभार सुमन बनवट ने व्यक्त किया। दीपिका सोनी एवं पायल सोनी का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्याओं के साथ शहर की गणमान्य महिलाएं उपस्थित थी।
*मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सहित 12 महिलाओं को कल्याणी अवार्ड्स से नवाजा*
कल्याणी अवॉर्ड सेरेमनी के तहत कल्याणी फाउंडेशन द्वारा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती सिद्धी जौहरी को प्राउड वुमन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा लाइफ टाइम अचीवमेंट इन बिजनेस अवार्ड राजश्री टेक्सटाइल से श्रीमती गायत्री देवी असावा, स्विफ्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स से श्रीमती अपर्णा सामसुखा, शेफ तरुणा बिड़ला एवं श्री मुद्रिका साडीज से श्रीमती कविता शर्मा को प्रदान किया गया। इसी प्रकार एक्सीलेंस इन बिज़नेस अवार्ड वैदिक ब्यूटी से श्रीमती प्रियंका मित्तल, आई मॉक एवं सिडनी स्टोरीज से श्रीमती प्रिया गुप्ता, मिश्री से श्रीमती रक्षा जैन, बेक सर्किल से श्रीमती मनीषा काबरा, आई मेड इंस्टीट्यूट से श्रीमती रचना मेहता, गोयल फर्निशिंग से श्रीमती रीता गोयल एवं नारी क्यूटर से श्रीमती प्रियंका चावला कोठारी को मंच पर उपस्थित अतिथियों ने प्रदान किया।


