Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा के खाद्य तेल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, गुजरात के छह...

भीलवाड़ा के खाद्य तेल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, गुजरात के छह लोगों पर केस दर्ज

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के एक व्यापारी ने गुजरात के खाद्य तेल व्यापारी व उससे जुड़े आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाजार नंबर दो स्थित सीताराम ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर शैलेंद्र काबरा ने रिपोर्ट दी कि पिछले छह-सात साल से वह खाद्य तेल क्रय-विक्रय का कार्य कर रहा है। इस खाद्य तेल की आपूर्ति के लिये करीब 03-04 वर्ष से गोकुल एग्री इन्टरनेशनल लिमिटेड कम्पनी सिद्धपुर गुजरात के डायरेक्टर राजपूत,विनु अमृत से खाद्य ऑयल क्रय करता आ रहा हैं। काबरा ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने आरोपितों से सौदा तयकर खाद्य ऑयल का ऑर्डर 400 टन रेट 93,000 रूपये प्रतिटन डिलेवरी अक्टुम्बर 2024 व दुसरा सौदा 06 अगस्त 2024 को 500 टन रेट 92,000 रूपये प्रतिटन डिलेवरी दिसम्बर 2024 बुक कराया तथा दोनों सौदे के पेटे 3,000 रूपये प्रतिटन के हिसाब से डिपोजिट राशि 09 अगस्त 2024 को 12,00,000 रूपये व 17 अगस्त 2024 को 15,00,000 रूपये सहित कुल सत्ताईस लाख रूपये आरोपितों को अदा कर दी। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि व्यापार निति के अनुसार एक बार डिपोजिट राशि जमा होने के बाद व भाव तय होने के बाद तय दिनांक पर तय की गई रेट पर ही माल भिजवाना होता है। चाहे मार्केट में ऑयल की रेट कम हो या बढे । इसी तय रेट में माह अक्टुम्बर 2024 व माह दिसम्बर 2024 में परिवादी द्वारा बुक कराया गया माल सप्लाई करना था लेकिन आरोपितों ने सौदे का खाद्य ऑयल आज दिन तक नही भिजवाया

काबरा का आरोप है कि इन आरोपितों द्वारा छल कपट व धोखाधडी व बदनियती से परिवादी को लगभग 3,50,00,000 रूपये का नुकसान हुआ है। आरोपितों द्वारा तय रेट में माल भिजवाने से साफ मना कर दिया और धमकी दे रहे है कि तुम हमें जानते नही हो हमारी पहुंच बहुत उपर तक है बहुत सारे गुण्डे, बदमाश व शार्प शूटरो से पहचान है और तुझे जान से मरवा देंगे। पुलिस ने व्यापारी काबरा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES