Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का किया स्वागत

भीलवाड़ा के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का किया स्वागत

भीलवाड़ा । भारत-तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रांत, भीलवाड़ा शाखा की ओर से नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों, उद्देश्यों और राष्ट्रहित में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। तिब्बत की स्वतंत्रता, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, और भारत-तिब्बत की सांस्कृतिक एकता जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

मंच के सदस्यों ने प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा रखते हुए, भीलवाड़ा जिले के विकास, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक उत्थान में योगदान देने के लिए तत्पर रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिला कलेक्टर ने भारत-तिब्बत सहयोग मंच की गतिविधियों को सराहा और समाजहित में संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास में सभी संगठनों और नागरिकों की सहभागिता को आवश्यक बताते हुए, सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। स्वागत हेतु प्रान्त अध्यक्ष युवा विभाग मनोज शर्मा,प्रान्त महामंत्री मुकेश हिरण, प्रान्त प्रसार मंत्री उषा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अंकुश कोठारी, छाया द्विवेदी महिला विभाग, जिला महामंत्री रेखा चौहान, मीना पंजाबी व जिला मंत्री सुमन अग्रवाल उपस्थित रहें। यह कार्यक्रम भारत-तिब्बत सहयोग मंच और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES