Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा के पहलवानों का सात दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप पर कब्जा

भीलवाड़ा के पहलवानों का सात दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप पर कब्जा

भीलवाड़ा । 68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता ब्यावर में हुई। प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करके भीलवाड़ा का दबदबा कायम रखा। छात्र / छात्रा दोनों वर्ग में राजस्थान में सबसे अधिक पदक 3 गोल्ड, 9 सिल्वर, 3 ब्रांज मेडल जीत कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। कुश्ती छात्रा में संध्या विश्नोई 39 किलो वर्ग में ब्रांज, अंजली माली 42 किलो में सिल्वर, दिपीका 50 किलो में सिल्वर, वंशिका विश्नोई 58 किलो गोल्ड, दिव्या 62 किलो सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कुश्ती छात्र वर्ग में करणगु र्जर 35 किलो ब्रांज, गौरव विश्नाई 38 किलो में सिल्वर, यशराज आचार्य 41 किलो में सिल्वर, ध्रुव नायक 44 किलो में सिल्वर, विकास विश्नोई 48 किलो में गोल्ड, शुभम माली 52 किलो में गोल्ड, देवी लाल 57 किलो में ब्रांज, हर्षित 62 किलो में सिल्वर, अखिल 68 किलो में सिल्वर, मोहित चौधरी 75 किलो में सिल्वर मेडल जीतकर भीलवाड़ा का नाम चमकाया। 33 kg में भीलवाड़ा की रूपा ने कुश्ती में दिखाया अपना जोरदार दम, 2800₹ ईनाम राशि दी गई। दल नायक जगदीश राजोरा थे। दल प्रभारी व प्रशिक्षक गिरिराज विश्नोई, नवीन मारू, बाबु लाल गुर्जर, पवन कुमार विश्नोई व अक्षय विश्नोई रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES