भीलवाड़ा । मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के चीफ सदस्य रिजवान बागवान ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के गांधी वाटिका में एक बेहद शानदार आयोजन मुस्लिम किड्स टैलेंट हंट आयोजित हुआ जिसमें भीलवाड़ा शहर के 131 बच्चों को हजरत अली रॉयल्स चैम्पियन अवॉर्ड से नवाजा गया चीफ सदस्य हाजी मोहसिन अली मंसूरी ने बताया कि प्रोग्राम की शुरुवात तिलावत ऐ कुरान के साथ शुरू हुई उसके बाद प्रोग्राम कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथितो का इस्तकबाल ग्रुप के सदस्यों ने किया । चीफ सदस्य उमर नागौरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की खुशी बच्चों के चहरे पर झलक रही थी एजुकेशन से जुड़े इस प्रोग्राम को कामयाब करने के लिए बच्चों ने अपने टेलेंट को सबके सामने प्रस्तुत किया । चीफ सदस्य शाहरुख पठान ने बताया की साइंस मॉडल,आर्ट,क्राफ्ट, स्पीच ओर निबंध में जो प्रस्तुति समाज के सामने बच्चों ने पेश की उसकी जितनी तारीफ की जाए कम हे साइस मॉडल एक से बढ़कर एक बच्चों ने बनाए। चीफ सदस्य हाजी मुजीबुर्रहमान डायर ने सभी बच्चों का तारूफ मेहमानों से करवाया । चीफ सदस्य हमीद रंगरेज ने बताया कि वर्तमान समय में समाज को ऐसे प्रोग्राम की सख्त जरूरत हे मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप आगे ऐसे कई आयोजन आयोजित करवाएगा चेयरमैन शाहबुद्दीन शेख ने बताया कि प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज के बच्चों को मंच पर लाना,उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाना समय के हिसाब से शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करना उनके हौसला अफजाई करना हे। चीफ सदस्य मोहम्मद अली मंसूरी ने मंच का संचालन किया और बताया कि शहर की कई फैमिली इस प्रोग्राम की गवाह बनी बच्चों का कांफिडेंस देखने लायक रहा स्पीच के लिए बच्चों का मंच पर आना अच्छे परिणाम की निशानी हे । चीफ सदस्य अतीक शेख ने बताया कि निबंध लेखन में बच्चों की राइटिंग बेहद शानदार रही कार्यक्रम में मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के शाहबुद्दीन शेख,हमीद रंगरेज,हाजी मोहसिन मंसूरी ,रिजवान बागवान,हाजी मुजीबुर्रहमान डायर, मोहम्मद अली मंसूरी,मोहम्मद उमर नागौरी,सैय्यद कंवर अली,हाजी उमर डायर,हाजी निजामुद्दीन शेख,अतीक शेख,आसिफ मेवाफरोश,जावेद काजी,यासीन घोसी,फरमान बैग,अतीक शेख शाहरुख पठान,हाजी अकरम छिपा,हाजी रजा छिपा, अजहरुद्दीन शेख, मोहम्मद शाहिद देशवाली,अली शेख,जफर टांक,नफीस मुल्तानी,हाजी असलम सिलावट,वसीम अंसारी,शाकिर अंसारी,मुस्ताक अहमद छिपा,खुशीद अंसारी,रफीक पठान,कय्यूम सक्का,मोहम्मद शाहिद फौजदार मौजूद रहे । अंत में शाहिद देशवाली, अजहरुद्दीन शेख,आसिफ मेवाफरोश,यासीन घोसी ने सभी का प्रोग्राम को सफल बनाने पर शुक्रिया अदा किया । कार्यक्रम में
में आए चीफ गेस्ट जनाब डॉ अखलाक उस्मानी ,जनाब कारी सलीम अकबरी, जनाब डॉ असलम मंसूरी,जनाब मोहम्मद शाहिद शेख पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी,जनाब डॉ इरफान खान साहब,डॉ नसीम जहां साहिबा,जनाब मोहम्मद फारुक डायर पूर्व प्रिंसिपल,जनाब नूर इलाही पठान अंजुमन स्कूल प्रिंसिपल,जनाब समीउल रहमान प्रिंसिपल,जनाब इमरान अंसारी प्रिंसिपल,मदरसा पैराटीचर शबाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।













