Homeभीलवाड़ाधीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा में मची भगदड़, करीब आधा दर्जन हुए...

धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा में मची भगदड़, करीब आधा दर्जन हुए चौटिल, महंत बनवारी शरण ने कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल/श्री टेकरी के हनुमान जी कथा समिति द्वारा आयोजित तेरापंथ नगर छोटी हरणी के पास पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की श्री हनुमन्त कथा में गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे कथा स्थल पर कथा समिति की अव्यवस्थाओं के चलते रिहायशी गेट पर अचानक भगदड़ मच गई जिसमें करीब आधा दर्जन भक्तो के चोटें आई । वहीं सूत्रों की माने तो कथा समिति की व्यवस्थाओं के आलम के चलते यह हादसा हुआ है । वह तो गनिमत रही कि यह भगदड़ वीआईपी गेट पर मची ,अगर यही भगदड़ आमजन के प्रवेश द्वार पर मच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था एवं कई जने चोटिल हो सकते थे । आयोजन समिति की मनमानी के चलते और अपने मिलने वालो को vip पास देने के कारण शायद अधिक भीड़ इकट्ठी हो गई और यह हादसा हो गया । इतना बड़ा कार्यक्रम ओर व्यवस्था के नाम पर लापरवाही कथा के रंग में भंग डाल रही है । वही इस बारे में जब हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण से बात की गई तो उन्होंने आयोजन कमेटी पर मनमानी करने के आरोप लगाए । महंत ने बताया की कथा में पास की कोई व्यवस्था नहीं थी उसके बावजूद आयोजन समिति ने मनमानी करते हुए vip पास जारी कर दिए महाराज की जानकारी के बिना ही अपने करीबियों को 150 पास जारी कर दिए कमिटी ने न तो इस बारे में चर्चा की ओर न ही सार्वजनिक किया जिससे कुछ भक्तो को छोड़कर अन्य सभी भक्तों के साथ पक्षपात हुआ । हम शुरू से ही पास व्यवस्था के खिलाफ थे और यह व्यवस्था बंद होनी चाहिए । जबकी इस बारे में संयोजक आशीष पोरवाल का कुछ और ही कहना है उन्होंने बताया की पास की व्यवस्था की गई है लेकिन उसका दायरा सीमित था पर कई लोगो ने पास की डुप्लीकेट कॉपी निकलवाली है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES