पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में चपरासी भर्ती एग्जाम के दूसरे दिन सेंटर्स पर फीमेल कैंडिडेट की संख्या, मेल कैंडिडेट से काफी ज्यादा नज़र आई। कड़ी सिक्योरिटी के कारण यहां कई महिलाओं के हाथ धागे खुलवाए गए, और कान की बालिया उतरवाई गई। यहाँ तक की उनके चुन्नी और दुपट्टे भी सेंटर के बाहर की दीवारों पर रखवाए गए। वहीं जो स्टूडेंट जूते पहनकर आए उन्हें जूते उतारकर बाहर ही रखने पड़े। जिले में शनिवार को 21 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा हो रही है। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 शुरू हुई जो 5 बजे तक चलेगी।। दोनों शिफ्टों में कुल 12,575 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगीं। सुरक्षा जांच के दौरान कई महिला छात्रों के कपड़ों पर लगे मेटल बटन तक कैंची से काट दिए गए। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। हालांकि इस बार नियमों में कुछ नरमी भी बरती गई है। एग्जाम सेंटर पर नकल और इलीगल एक्टिविटीज रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रॉपर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। सेंटर के बाहर की चेकिंग के बाद कैंडिडेट को एंट्री दी जा रही है, उनके एडमिट कार्ड और फोटो आईडी चेक हुए। इसके साथ ही मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली गई। कैंडिडेट्स की रेटिना और फिंगर प्रिंट मैच करने के बाद उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई।


