Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में दूसरे दिन भी नही थमा तनाव, प्रदर्शनकारियो ने तोड़फोड़ और...

भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी नही थमा तनाव, प्रदर्शनकारियो ने तोड़फोड़ और पथराव किया दुकानें करवाई बंद, एक पुलिसकर्मी घायल आठ संदिग्ध हिरासत में

प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, प्रशासन ने मांगा दो और दिन का समय

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर कोतवाली इलाके में गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने को लेकर लोगों में दूसरे दिन भी गुस्सा नजर आया।भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को तीन बार लाठी चार्ज करना पड़ा। भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। पथराव में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया ।हालांकि पुलिस ने आठ संदिग्धों को इस मामले में डिटेन करने की बात कही है। इसके बावजूद सोमवार को जुटी भीड़ ने सडक़ों से गुजरते हुये दुकानें बंद करवाई, जबकि माहौल को देखते हुये कई व्यापारियों ने स्वतः ही दुकानें बंद कर दी। इस दौरान भीड़ ने अजमेर रोड़ पर एक शोरूम व बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को तीन बार लाठी चार्ज करना पड़ा। भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। पथराव में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया । बता दें कि बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को गाय की कटी हुई पूंछ मिली थी साथ ही गाय भी लहूलुहान हालत में मिली थी। इस घटना के बाद माहौल गरमा गया था। आसपास के लोगों के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर गिरफ्तारी के लिए समय मांगा था। इस पर सोमवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया। इसके बाद सोमवार को महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन व विधायक अशोक कोठारी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मामले में आठ संदिग्धों को डिटेन करने की बात कहते हुये सोमवार और मंगलवार तक का समय और मांगा। इससे पहले ही जेल तिराहा स्थित परशुराम सर्किल पर गुस्साये लोगों की भीड़ जुट गई। महामंडलेश्वर ने पुलिस अधीक्षक से हुई वार्ता की जानकारी भीड़ को दी, लेकिन गुस्साये युवकों ने इस पर सहमति नहीं दी और यहां से बाजार बंद करवाने के लिए बस स्टैंड की ओर कूच कर गये। कृषि मंडी के सामने पुलिस ने इस भीड़ को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। ऐसे में यह भीड़ पुनः परशुराम सर्किल पर जुट गई। उधर, महामंडलेश्वर व हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चाहा समय देने के बाद चले गए। इसके बाद पुलिस ने जुटी भीड़ को समझाइश की लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने परशुराम सर्किल से लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। यह भीड़ आरके कॉलोनी में घुस गई और लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद कुछ युवक कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गये। युवकों को पुलिस ने वहां से भी खदेड़ दिया। इसके बाद युवक शाम की सब्जी मंडी में घूस आये, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। युवकों ने यहां भी पुलिस पर पत्थर फेंके। इससे जिला विशेष शाखा में तैनात एक पुलिसकर्मी चोटिल हुआ। इस पर पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। इसे लेकर सब्जीमंडी क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये।अजमेर रोड़ पर एक वाहन शोरूम सहित अन्य स्थानों पर तोडफ़ोड़ की घटनायें भी सामने आई है। वहीं माहौल को देखते हुये बाजार नंबर दो, नागौरी गार्डन, शाम की सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें दोपहर तक बंद रही। स्थिति को देखते हुये संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं बाजारों में पुलिस गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुये है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES