भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व मतदान दिवस के दौरान हर कोई व्यक्ति मतदान में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान कर रहे थे ऐसे में भीलवाड़ा का किन्नर समाज भी मतदान को लेकर आगे आया और जिन्होंने वोट डाला इस दौरान उन्होंने “बाद में करो जलपान पहले करो मतदान” का संदेश दिया । वही इससे पूर्व उन्होंने आमजन से मतदान करने की अपील भी की । अपने साथियों के साथ वोट डालने के लिए आई प्रिया बाई ने बताया की लोकतंत्र के हित में सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए जो बहुत जरूरी है । किन्नर समाज में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया । सबने एक साथ इकट्ठा होकर मतदान किया और दूसरों को भी लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।