पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में मंदिर के गार्ड और दो दोस्तों के मर्डर के आरोपी सीरियल किलर दीपक नायर को सोमवार को 5 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया।पुलिस रिमांड पर ले जाने से पूर्व पुलिस सीरियल किलर को मेडिकल जूरिस्ट के पास फिजिकल चेकअप के लिए लेकर गई और यहां से फिर कोर्ट में पेश किया गया। अब पुलिस इन दो दिन के रिमांड में मर्डर का मोटिव क्लियर करने का प्रयास करेगी। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि आरोपी दीपक नायर कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले उसे हेल्थ चेकअप के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए । कोर्ट ने आरोपी दीपक को 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेजा है।इससे पहले दीपक 5 दिन के पुलिस रिमांड पर था । इन पांच दिनों में पुलिस ने आरोपी दीपक के पास से वारदात में काम लिए हथियारों को बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने दीपक द्वारा सुनाई गई अलग-अलग कहानियों में से मर्डर के मोटिव को तलाशने की कोशिश की है।