श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के पदाधिकारियों ने बुराड़ी पहुंच पाया आशीर्वाद
भीलवाड़ा, 11 सितम्बर। धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में पहली बार विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से अब 6 से 10 नवम्बर तक श्री हनुमन्त कथा का आयोजन होंगा। पहले कथा 15 से 17 नवम्बर तक प्रस्तावित थी लेकिन इस अवधि में बागेश्वरधाम से ओरछा तक पदयात्रा तय हो जाने से तिथियों में बदलाव किया गया है। अब तीन की बजाय पांच दिन की कथा होंगी एवं इस अवधि में एक दिन दिव्य दरबार का आयोजन होगा। कथा समिति के पदाधिकारियों ने दिल्ली के पास बुराड़ी में चल रही श्री हनुमन्त कथा में पहुंच बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद पाया एवं उनसे भीलवाड़ा में होने वाली कथा की तैयारियों के बारे में चर्चा की। बुराड़ी पहुंच आशीर्वाद पाने वालों में समिति के संरक्षक प्रकाश छाबड़ा, अध्यक्ष माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, संयोजक आशीष पोरवाल, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक शामिल थे। समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि बागेश्वरधाम सरकार ने भीलवाड़ा में होने वाली कथा के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह आयोजन एतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि बागेश्वरधाम सरकार के पहली बार भीलवाड़ा आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंप दिए गए है। आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने की संभावना को ध्यान में रखकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।