भीलवाड़ा । रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक राहगीर को टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले स्कूटी चालक की फोटो भीमगंज पुलिस को मिली है। उक्त चालक की पहचान व तलाश के लिए भीमगंज पुलिस ने प्रदेशभर के थानों को सूचना दी है। भीमगंज पुलिस ने बताया कि चार अप्रैल को जीतराम चौधरी ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी कि उनके बड़े पिता सीताराम पुत्र रंगलाल जाट को 30 मार्च 25 को दोपहर सवा दो बजे करीब भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड कके सामने रोड क्रॉस करते समय अज्ञात स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। इससे परिवादी के बड़े पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस को अज्ञात स्कूटी सवार की फोटो मिली है। लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई। ऐसे में भीमगंज पुलिस ने उक्त चालक की फोटो के साथ ईमेल संदेश भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेशभर के पुलिस थानों को भेजा है, ताकि चालक की पहचान होकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।