Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास...

भीलवाड़ा में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकताः सांसद अग्रवाल

कृषि के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देंः जिला कलक्टर मेहता

भीलवाड़ा । सांसद अग्रवाल ने बैठक में कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से शहरवासी असंतुष्ट है। सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए। शहर के कचरे के निस्तारण के लिए बेहतर प्रबंधन की बात कही। साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को गंभीर विषय बताया और इसके खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की समीक्षा बैठक माननीय सांसद दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय वर्ष 2024-25 की सितंबर माह तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद अग्रवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समय पर पूर्ण कराए जाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके। बैठक में जिला प्रमुख बरजी बाई, विधायक अशोक कोठारी, विधायक लादूलाल पितलिया, महापौर राकेश पाठक, जिला कलक्टर नमित मेहता, सीईओ चंद्रभान भाटी सहित विभिन्न सदस्य, प्रधान और जनप्रतिनिधि सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक गंभीर विषय, कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश

भीलवाड़ा । सांसद अग्रवाल ने बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। साथ ही शहर के कचरे के निस्तारण के लिए बेहतर प्रबंधन की बात कही। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को गंभीर विषय बताया और इसके खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए।

सांसद अग्रवाल ने बैठक के दौरान कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कृषकों और आमजन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक लोगो तक पहुंचाना विभागीय अधिकारीयों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने मौजूद सभी एमएलए, प्रधान और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि आम किसानों को उन्नत कृषि करने वाले किसानों के संपर्क में लाएं और कृषि के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र सुनिश्चित करें जिससे सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले।

बैठक में अमृत 2.0 योजना की जानकारी देते हुए कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने बताया कि योजना अंतर्गत निगम द्वारा 194.94 करोड़ के कार्य का कार्यादेश जारी कर दिए गए है इसके अन्तर्गत 126.14 किमी सीवरेज लाइन, प्रोपर्टी कनेक्शन 23060 एवं एसटीपी-10 एमएलडी व सोलर प्लॉट 500 किलो वॉट लगाया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में 58.97 किलोमीटर लाईन डाल दी गई है तथा 33.42 प्रतिशत प्रोग्रेस के साथ कार्य प्रगतिरत है। बैठक में अमृत पार्ट वन में किए गए कार्यों की शिकायत पर कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए।

इस दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’, स्वामित्व योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर/ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मिड डे मील कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीपीएल परिवारों के लिए गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इण्डिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना एवं राजस्थान शहरी आधारभूत विकास योजना एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES