भीलवाडा l अंकुर पारीक
जिले में नगर परिषद उपसभापति के चुनाव को लेकर सोमवार का दिन उपसभापति की कुर्सी के लिए कशमकश का दिन रहा दोपहर तक नाम वापसी का सिलसिला चलता रहा। कांग्रेस की ओर से दोनों प्रत्याशी फहीम फातिमा व समदु देवी ने भी अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार उपसभापति के दावेदारी में नहीं रहा इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रेखा पुरी द्वारा पर्चा भरा गया। रेखा पुरी ने बताया वह किसी पार्टी से नहीं अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। और उनका मुकाबला अपनी ही पार्टी भाजपा से है दोपहर तक चली उपसभापति कुर्सी की कशमकश मैं आखिरकार भाजपा के राम नाथ योगी व निर्दलीय प्रत्याशी रेखा पुरी का मुकाबला शेष रह गया। मुकाबले की दौड़ में उपसभापति की सीट पर राम नाथ योगी ने जीत हासिल की है। ४९ मत योगी, 15 मत रेखा पुरी,५ मत नोटा में डाले गये