रायला ( लकी शर्मा) खबर भीलवाड़ा से हैं जहां भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर स्थित मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी की पुलिया पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ । सड़क हादसे में एक के बाद एक साथ आठ वाहनों की भिड़ंत हुई जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। बताया गया है कि यह सड़क हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। मांडल थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह टेलीफोन जरिए सूचना मिली कि कोठारी नदी की पुलिया पर सड़क हादसा हुआ है मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुच कर जांच पड़ताल शुरू की वही भयानक सड़क हादसे के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। लोगो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू की ओर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक तरफ करवाकर यातायात को शुरू करवाया ।