भीलवाडा l राहुल गर्ग
जिले में नगर परिषद सभापति के परिणाम में भाजपा को 45 वोट जबकि कांग्रेस को 25 वोट ही मिल पाए हैं। जानकारी के अनुसार नगर परिषद पर एक बार फिर भाजपा का बना बोर्ड सभापति के लिए भाजपा के राकेश पाठक अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। भाजपा ने कांग्रेश को काफी बड़े अंतर से हराया है इसी के साथ भाजपा के राकेश पाठक को 45 मत मिले जबकि कांग्रेश के ओम नारायणी वालों को 25 वोट ही मिल पाए। जिले के सात पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव में भीलवाड़ा सहित आसींद जहाजपुर व मांडलगढ़ मैं बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है। जबकि कांग्रेस ने गुलाबपुरा व गंगापुर में जीत हासिल की है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |